पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के पोगठा गांव निवासी 22 वर्षीय उत्तम कुमार का शव संदिग्ध अवस्था में गांव के ही चौरा गदेरे में मिलने पर सनसनी फैल गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुक़दमा दर्ज किया। पोगठा निवासी 22 वर्षीय उत्तम कुमार पुत्र जसपाल लाल का शव गांव के पास चौरा गदेरे में मिलने से मचा हड़कंप हत्या की आंशका पुलिस ने मृतक के पिता जसपाल लाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है ।
थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतक उत्तम कुमार के पिता जसपाल लाल ने बताया कि उनका बेटा उत्तम कुमार विगत 11 नवम्बर की शाम को छह बजे शाम को अपने चाचा राकेश लाल के घर गया था। जब वह रात को घर नहीं लौटा तो वह उसे ढूंढने निकले तो मंगलवार को गांव के पास ही चौरी गदेरे पर उत्तम कुमार का शव मिला उसका चेहरा खून से लतपत था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पोगठा गांव पहुंच कर शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक उत्तम कुमार के पिता जसपाल लाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझा दी जायेगी।
More Stories
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के वरिष्ठ काॅर्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. साहिल महाजन को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित
श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, मेडिकल माॅडल प्रस्तुतिकरण में तितिक्षा रावत व टीम अव्वल
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………