17 January 2026

चमोली जिला प्रशासन का सीमांत क्षेत्रों के विकास पर फोकस

चमोली। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बुधवार को जनपद के सीमांत क्षेत्र नीती घाटी का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने नीती गांव के समीप स्थित टिम्मरसैंण महादेव के दर्शन कर पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटक सुविधाओं के लिए किए जा रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने तपोवन से नीती गांव तक मार्ग में पड़ने वाले वाइब्रेंट गांवों में संचालित विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद कर सड़क कनेक्टिविटी, पेयजल आपूर्ति, राशन व्यवस्था एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर तहसीलदार ज्योतिर्मठ महेन्द्र आर्य ने रैंणी गांव में वर्ष 2021 में आई आपदा के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया।

जिलाधिकारी ने तमक गांव के ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने तमक नाले के पास नदी में जमा पानी के निस्तारण एवं गांव के लिए परिवहन सुविधा (बस सेवा) की मांग रखी। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को तमक नाले के समीप जल निकासी के लिए आवश्यक कार्रवाई करने तथा परिवहन सुविधा के संबंध में परीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बीआरओ द्वारा निर्माणाधीन ग्लेशियर कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सड़क निर्माण में भूमि हस्तांतरण से जुड़े मामलों पर उन्होंने वन एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि विकास कार्य निर्बाध रूप से आगे बढ़ सकें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों का समग्र विकास केंद्र एवं राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। भ्रमण के दौरान राजस्व विभाग, वन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

You may have missed