-कीड़ा जड़ी की अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत तीन लाख आंकी गई
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली पुलिस की ओर से गौचर चौकी बेरियर के पास चैकिंग के दौरान तीन लाख रूपये लागत की तीन सौ ग्राम अवैध कीड़ा जड़ी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर जिले में अवैध वन उपज की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली कर्णप्रयाग की गौचर पुलिस चौकी ने चैकिंग के दौरान बैरियर एक टाटा सूमो वाहन से तीन सौ ग्राम प्रतिबंधित कीड़ा जड़ी (यारसागंबू) के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह नेगी ने बताया कि कीड़ा जड़ी एक प्रतिबंधित श्रेणी की वन उपज है और इसे अपने कब्जे में रखने या इसका व्यापार करने के लिए वैध लाइसेंस अथवा प्राधिकार पत्र की आवश्यकता होती है। गिरफ्तार अभियुक्तों की ओर से इस प्रतिबंधित वन उपज को अपने कब्जे में रखने से संबंधित कोई वैध लाइसेंस या प्राधिकार पत्र नहीं दिखाया गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद की गई तीन सौ ग्राम प्रतिबंधित कीड़ा जड़ी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में जोशीमठ के सुभाई निवासी रणजीत सिंह राणा तथा इसी गांव के सयन सिंह नेगी शामिल है। दोनों आरोपियों के विरूध कर्णप्रयाग कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन