4 July 2025

सावधान : अंतर्जनपदीय बैरियरों पर चमोली पुलिस की तीसरी आंख भी कर रही निगरानी

गोपेश्वर (चमोली)। लोकसभा चुनाव के चलते चमोली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। एक तरफ जहां शराब माफियाओं सहित नशे की तस्करी करने वाले तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है, वहीं चुनावों के दृष्टिगत जिले में स्थापित सात अंतर्जनपदीय बैरियरों पर अन्य जिलों से आने वाले वाहनों की गहनता से जांच करने के पश्चात ही चमोली जिले की सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है। साथ ही तीसरी आंख ड्रोन की सहायता भी ली जा रही है।

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देशन में अंतर्जनपदीय बैरियरों की चौकसी बढ़ाते हुए पुलिस की ओर से “तीसरी आंख” ड्रोन की सहायता से बैरियरों पर होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। जिससे अंतर्जनपदीय बैरियरों पर चुनाव संबंधी प्रतिबंधित चुनाव सामग्रियों, अवैध शराब, अवैध शस्त्रों के परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाया जा सके। सातों स्थानों पर जनपद पुलिस की ओर से सघनता से दिन-रात चैकिंग की जा रही है जो लगातार जारी है।

You may have missed