गोपेश्वर (चमोली)। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना चमोली की ओर से दशोली विकास खंड के जय बद्री विशाल कलस्टर मैठाणा के महिला किसानों को क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर (जलवायु आधारित खेती) पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला बुधवार से शुरू की गई है।दशोली विकास खंड के सभागार में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक सहायक प्रबंधक रीप परियोजना के नरेंद्र नाथ ने कहा कि निरंतर जलवायु में हो रहे परिवर्तन से जलवायु के अनुसार खेती करने की आवश्यकता है, जिससे किसानों की आय में वृध्दि हो सके। उन्होंने कहा कि जलवायु के हिसाब से खेती की जाती है तो किसानों को अच्छी पैदावार होगी और उत्पाद बढ़ने से उनकी आर्थिकी में भी वृद्धि होगी। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत मैठाणा, घुड़साल, मासौ, पिलंग, रोपा, टेड़ाखंसाल की महिलाऐं प्रतिभाग कर रही है। इस अवसर पर मनोज कुंवर, आजीविका समन्वयक रीप दशोली देवेंद्र नेगी, सीमा सती, ग्रुप मोबिलाइजर अंजलि डिमरी आदि मौजूद थे।
More Stories
दिल्ली पुलिस ने एसडीआरएफ पुलिस कर्मियों को 10 हजार के नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग