गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के महाविद्यालय मंगलवार को एक नाटक का मंचन किया गया। अंग्रेजी विभाग, गणमंग थियेटर ग्रुप एवं यूथ क्लब गोपेश्वर के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित नाटक के माध्यम से देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए जनजागरण किया गया।
नाटक के माध्यम से कलाकारों ने देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे यौन अपराधों, छेड़खानी, भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा आदि संवेदनशील मुद्दों को उठाया। नाटक के अंत में आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीपी देवली ने कहा कि एक आदर्श समाज बनाने के लिए महिलाओं की सुरक्षा अति आवश्यक है। कार्यक्रम संयोजक अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डीएस नेगी ने कहा कि बेटियों के लिए सुरक्षित समाज बनाने के लिए सर्वप्रथम बेटों को संस्कारित किया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर डॉ. पीएल शाह, डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. वंदना लोहनी, डॉ. गुंजन माथुर, डॉ. दिनेश पंवार, नाटक निर्देशक अविनाश, पवन आदि उपस्थित रहे।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप