गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के महाविद्यालय मंगलवार को एक नाटक का मंचन किया गया। अंग्रेजी विभाग, गणमंग थियेटर ग्रुप एवं यूथ क्लब गोपेश्वर के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित नाटक के माध्यम से देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए जनजागरण किया गया।
नाटक के माध्यम से कलाकारों ने देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे यौन अपराधों, छेड़खानी, भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा आदि संवेदनशील मुद्दों को उठाया। नाटक के अंत में आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीपी देवली ने कहा कि एक आदर्श समाज बनाने के लिए महिलाओं की सुरक्षा अति आवश्यक है। कार्यक्रम संयोजक अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डीएस नेगी ने कहा कि बेटियों के लिए सुरक्षित समाज बनाने के लिए सर्वप्रथम बेटों को संस्कारित किया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर डॉ. पीएल शाह, डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. वंदना लोहनी, डॉ. गुंजन माथुर, डॉ. दिनेश पंवार, नाटक निर्देशक अविनाश, पवन आदि उपस्थित रहे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज