चम्पावत : साईबर सेल चम्पावत की त्वरित कार्यवाही से साइबर ठगी के शिकार हुए 03 व्यक्तियों के खातों में वापस करायी गयी 85 हजार रूपये की शतप्रतिशत धनराशि। पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में विभिन्न माध्यमों से ऑनलाईन ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्तियों की धनराशि को वापस कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। विगत दिनों जनपद चम्पावत के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात साईबर ठग द्वारा से 03 व्यक्तियों से कुल 85 हजार रूपये की ऑनलाईन ठगी की गयी। जिसकी सूचना आवेदक द्वारा जनपद साईबर सेल को दी गयी ।
साईबर सेल चम्पावत द्वारा सूचना मिलते ही आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खाते से निकाली गयी धनराशि 85,000 /- रूपये को विधिक कार्यवाही कर आवेदको के खातो में वापस करा दिए गए हैं ।
- विजय कुमार निवासी- टनकपुर चम्पावत को अज्ञात व्यक्ति द्वारा आर्मी का अफसर बनकर लोहे का गेट बनाने के नाम पर खाते से 60,000/-रूपये की धनराशी की ठगी की गयी थी।
- तरवेज निवासी – टनकपुर चम्पावत को अज्ञात व्यक्ति द्वारा आनलाईन सामान बेचने के नाम पर खाते से 15000 /-रूपये की धनराशी की ठगी की गयी थी।
- दीपक खत्री – टनकपुर चम्पावत को अज्ञात व्यक्ति द्वारा सटरिंग का सामान देने के नाम पर खाते से 10,000 /-रूपये की धनराशी की ठगी की गयी थी।
पुलिस टीम
- है0कानि0 60 बिहारी लाल साईबर सेल टनकपुर
- है0कानि0 162 रितेश बोहरा, साईबर सेल टनकपुर
More Stories
पर्वतीय होली के अवसर पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित, शासनादेश जारी
एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश किया घोषित