ऋषिकेश : चीला रेंज में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में चार वन अधिकारियों की मृत्यु हो गयी थी. जबकि महिला अधिकारी, वन्य जीव प्रतिपालक (SDO) चीला, आलोकी का कुछ पता नहीं चल पाया है, जिनकी तलाश में SDRF द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कमान्डेंट SDRF मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में आज जहां एक ओर SDRF द्वारा अत्याधुनिक खोजी उपकरण जैसे सोनार एवम अंडरवाटर ड्रोन के माध्यम से गहन सर्चिंग की गयी। वहीं दूसरी ओर SDRF के डीप डाइवर्स द्वारा स्कूबा डाइविंग करते हुए नहर के तल तक गहराइयों में खोजबीन जारी रखी। आज चीला शक्ति नहर का पानी भी रोक दिया गया , जिसके उपरांत राफ्ट, मोटर बोट इत्यादि की सहायता से भी निरन्तर नहर में सर्च किया गया परन्तु दिन ढलने तक भी लापता महिला अधिकारी का कोई पता नही लग पाया। रात्रि में बढ़ते अंधकार व कोहरे के कारण आज के सर्च ऑपरेशन को विराम दिया गया है। कल पुनः SDRF टीम द्वारा गहनता से सर्चिंग की जाएगी।
More Stories
एसपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में जीआरपी हरिद्वार ने चलाया मेडिकल एवं फाइनेंशियल फ्रॉड अवेयरनेस कार्यक्रम, दी महत्वपूर्ण जानकारी
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार में 10 सार्वजनिक व्यायाम शालाओं का किया शुभारंभ
फ्लेबोटोमिस्ट ट्रेनिंग सेंटर से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के साथ युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण