देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के देवाल-खेता मोटर मार्ग पर सुयालकोट बीते दो वर्ष से डेंजर जोन बना है। जिसका शनिवार को लोनिवि के प्रमुख अभियंता देहरादून दीपक यादव ने स्थलीय निरीक्षण कर सड़क का जायजा लेते हुए विभाग के इंजीनियरों को स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए।
शनिवार को प्रमुख अभियंता दीपक यादव ने पिंडर घाटी पहुंचे और दैविक आपदा से हुए नुक़सान का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पैठानी पुल, हरमनी, सुनाऊं, कुलसारी, देवाल के सुयालकोट में क्षतिग्रस्त सड़क का मुआयना किया। सुयालकोट के स्थाई समाधान के लिए टीएचडीसी से डीपीआर तैयार कर समाधान करने का निर्देश दिया। क्षेत्र प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने मोपाटा होते नई सड़क बनाने, देवाल-वाण मोटर मार्ग का सीआरएफ मद से डेढ लाइन और होटमिकस करने, कुंनारबैड से चेस सड़क के स्कवर और दीवाल लगाने, लोनिवि थराली में स्टाफ की नियुक्ति करने, विभिन्न प्रस्तावित सड़कों स्वीकृति देने की मांग उठाई। इस मौके पर क्षेत्र प्रमुख डॉ. दर्शन दानू, मुख्य अधिक्षण अभियंता चीफ़ पौड़ी राजेश शर्मा, अधिक्षण अभियंता लोनिवि गोपेश्वर राजेन्द्र चन्दा, लोनिवि के ईई दिनेश गुप्ता, सहायक अभियंता जगदीश टम्टा आदि मौजूद थे।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप