रानीखेत (अल्मोड़ा): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आज जनपद अल्मोड़ा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने रानीखेत में प्रातःकालीन भ्रमण के दौरान ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान के तहत स्थानीय लोगों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय चाय की दुकानों पर बैठकर लोगों से गहन चर्चा की और इस अभियान के फीडबैक प्राप्त किए। स्थानीय निवासियों ने कार्यक्रम की खुलकर सराहना की और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह अभियान जनता और शासन के बीच विश्वास, संवाद तथा सहभागिता को और मजबूत कर रहा है। सरकार अब सीधे आमजन तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को समझ रही है और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रही है।”
इस दौरान दिल्ली से आए पर्यटकों से भी मुलाकात हुई। पर्यटकों ने शीतकालीन यात्रा के अपने सुखद अनुभव साझा किए और रानीखेत की सुंदरता तथा व्यवस्था की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटकों से मिला यह सकारात्मक फीडबैक उन्हें जनहित में दिन-रात कार्य करने की नई प्रेरणा देता है।

More Stories
उत्तराखंड में SIR से पहले 90 हजार वोटरों को लेना होगा बड़ा फैसला
निदेशक निधि यादव के नेतृत्व में उत्तराखंड में पंचायत प्रशिक्षण बना सुशासन की नई इबारत, ग्राम प्रधानों व पंचायत सदस्यों को प्रशासनिक, सुशासन, वित्तीय और डिजिटल दक्षता की मिल रही पूर्ण ट्रेनिंग
उत्तराखंड : मैदानी जिलों में छाने लगा घना कोहरा, जनजीवन प्रभावित