मंगलौर : राजकीय महाविद्यालय मंगलौर हरिद्वार में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको और महाविद्यालय स्टाफ द्वारा सफाई का अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रेमलता कुमारी ने बताया कि संस्थान सदैव साफ-सुथरा रहना चाहिए। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को प्रांगण का साफ-सुथरा रखना एक नैतिक उत्तरदायित्व होना चाहिए।
तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ. दीपा शर्मा ने इस अभियान के तहत महाविद्यालय से कुछ दूर अब्दुल कलाम चौक तक रैली निकाल कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया, तत्पश्चात् महाविद्यालय के आस-पास स्वयं सेवको ने झाड़ियों एवं अन्य प्रकार के कूड़ा कचरो को हटाकर निस्तारण किया। इस अवसर पर सह संयोजक डॉ. अनुराग, गीता जोशी, रोहित एवं छात्र-छात्रा, अमित, आँचल, रोहित, शमा परवीन, तहरीम, उज्जवल, पनीत, सावेज, समरेज, धीरज साक्षी, आकाश कपूर जैसे अनेक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर श्रमदान किया।
More Stories
देहरादून में उत्तर क्षेत्र नागरिक उड्डयन मंत्रियों का सम्मेलन हुआ आयोजित, सम्मेलन देश की उड्डयन विकास यात्रा में एक नया अध्याय
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने की कोटद्वार क्षेत्र में दो प्रतिनिधियों की नियुक्ति
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण की पहल लाई रंग, कोटद्वार में BEL के सहयोग से रोशन होंगी सड़कें, नगर निगम को मिली 1500 स्ट्रीट लाइट्स