देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलाहै। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि कांग्रेस मुगलिया सोच वाली पार्टी है। कांग्रेस की नीति हमेशा से आक्रमणकारी मुगलों से मिलती रही है। राजधानी देहरादून में भाजपा प्रदेश कार्यालय में निकाय चुनाव में भाजपा के संकल्प पत्र जारी करने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि भाजपा विकास की सोच वाली पार्टी है जबकि कांग्रेस मुगलिया सोच वाली पार्टी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से जब पूछा गया कि मुगलिया सोच वाले बयान का मतलब क्या है तो उनका कहना था कि देश को जोड़ने वाली बातें और आगे बढ़ाने वाली बातें जब भी की जाती है कांग्रेस उनको नकारती है। कश्मीर से धारा 370 हटाने का सभी ने स्वागत किया कांग्रेस ने इसका विरोध किया। कांग्रेस ने यहां तक कहा कि अगर वह सत्ता में आई तो धारा 370 दोबारा से जम्मू कश्मीर में लागूकरेगी। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का सभी स्वागत कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस इसका भी विरोध कर रही है।
More Stories
अपणि भाषा, अपणि शान एसजीआरआरयू में गढ़वाली संस्कृति को मिला नया आयाम
नेस्ले इंडिया ने आपदाग्रस्त उत्तरकाशी के लिए भेजी राहत सामग्री, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से राहत किट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने झंडीचौड़ और कलालघाटी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, कहा – स्वास्थ्य केंद्र में ही उपलब्ध करवाएं दवाई, बाहर की दुकानों पर भेजना करें बंद