- थपलियाल की पत्नी से मुख्यमंत्री ने फोन पर की बात, बेहतर से बेहतर उपचार का दिया आश्वासन
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा की चमोली जिला ईकाई के नेता आशीष थपलियाल के उपचार के लिए 50 हज़ार की तत्कालिक धनराशि स्वीकृत की है. आशीष थपलियाल गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. मुख्यमंत्री धामी ने आशीष थपलियाल की धर्मपत्नी से फोन पर बात की और उनसे कहा कि उपचार की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठायेगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज भराड़ीसैंण में मौजूद हैं, कल उन्हें विश्व योग दिवस के अवसर पर भराड़ीसैंण में आयोजित योग अभ्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करना है. चमोली जिला ईकाई के नेता आशीष थपलियाल के बीमारी की जानकारी मिलते ही सीएम धामी ने उनकी धर्मपत्नी से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से पूछा. मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें आश्वसत किया कि उनके पति के उपचार में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और इसकी पूरी व्यवस्था सरकार करेगी. फौरी तौर पर मुख्यमंत्री धामी ने उनके उपचार के लिए 50 हज़ार की धनराशि भी स्वीकृत की है.

More Stories
उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमस्खलन का खतरा, डीजीआरई ने जारी किया अलर्ट
बद्री विशाल ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, चांदी की तरह चमक उठा धाम
भारी बर्फबारी से थमे वाहनों के पहिए, BRO ने संभाला मोर्चा