पोखरी (चमोली)। श्री नरेंद्र सिंह भंडारी राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का रंगारंग आगाज हो गया है। मिनी स्टेडियम विनायकधार में आयोजित 100 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में अक्षय ने प्रथम, अमन ने द्वितीय सौरभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड में तनु, मनीषा व मानषी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में अक्षत ने प्रथम कैलाश ने द्वितीय तथा सचिन ने तृतीय स्थान बनाया। 400 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में आदित्य, सुमित व आलोक क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर बालक वर्ग की दौड में साहिल सिंह ने प्रथम, सुमित जगवाण ने द्वितीय व समित सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिताओं का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने किया। उन्होंने कहा कि आज का युग तकनीकी शिक्षा का है। इसी के बल पर दुनिया के तमाम देश विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में आ गए हैं। भारत भी इस दिशा में प्रयासों में जुटा हुआ है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे उन्नत तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेकर बौद्धिक तथा मानसिंक विकास की दिशा में आगे बढ़े। राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ के प्रधानाचार्य जीएल शैलानी ने कहा कि तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र आज देश-विदेश के विभिन्न संस्थानों में इंजीनियर बनकर नाम रोशन कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता संतोष चौधरी ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ खेलों में भी प्रतिभाग करने पर जोर दिया।
इस दौरान प्रधानाचार्य दिनेश कंजोलिया, सुदर्शन सिंह, नवीन चंद्र, अंकित असवाल, विष्णु कुमार, प्रदीप कठैत, प्रदीप सिंह, अंजन चौहान, जूनियर हाई स्कूल पोखरी के प्रधानाध्यापक विक्रम भंडारी, खेल शिक्षक अनूप रावत, बीरेंद्र भंडारी, संतोष चौधरी, राम प्रसाद सती, उमेद सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की बड़ी उपलब्धि : माइक्रोसर्जरी से बचाया गया डायबिटीज़ से गल रहा मरीज़ का पैर, मिला नया जीवन
चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय की रोवर-रेंजर्स टीम ने प्रादेशिक समागम में हासिल किया द्वितीय स्थान, प्राचार्य ने किया सम्मान
अपराध नियंत्रण पर रहेगा जोर – एसपी सुरजीत सिंह पंवार