7 December 2023

बाजार चौकी के समीप स्टेशन पर जाम से आमजन परेशान

 
कोटद्वार ।  शहर में अतिक्रमण से लोगों का पैदल निकलना भी दूभर हो गया है। जहां आम रास्तों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण जमाया हुआ है, वहीं शहर में जगह-जगह अवैध पार्किग परेशानी बनाये हुए है, जिससे आये दिन घंटे-घंटे भर वाहनों की लंबी कतारें लगने से जाम लगा रहता है। जाम से आमजन परेशान हैं। इस ओर ना तो नगर निगम का ध्यान है और ना ही स्थानीय प्रशासन का । नगर निगम व स्थानीय प्रशासन सप्ताह या 15 दिन में एक बार चालान करके अपनी इतिश्री कर देता है । रविवार को बाजार चौकी के समीप स्टेशन पर सवारी के दबाव के कारण इतना जाम था कि लोगों को एक-एक घंटे तक जाम में फंसने को मजबूर होना पड़ा वहीं यात्री भी सड़कों पर बसों का इंतजार कर रहे थे जिससे कि कोई बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी ।