8 September 2024

कपकोट के विकास के लिए ठोस कार्य योजना की जाए तैयार – डीएम अनुराधा पाल

बागेश्वर : कपकोट नगर पंचायत को लेकर भौगोलिक सूचना प्रणाली आधारित मास्टर प्लान नीति के तहत बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि कपकोट के विकास के लिए ठोस कार्य योजना तैयार की जाय तथा इसमें भविष्य की जनसंख्या व मानव की आधारभूत सुविधाओं एवं आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई जाय ताकि योजना का लाभ लंबे समय तक जनता को मिले सके। बैठक में नगर पंचायत के सुनियोजित विकास को लेकर चर्चा की गई तथा अपेक्षा की गई कि मास्टर प्लान के अंर्तगत रेखीय विभागों की जो कार्य योजना है, उसे निर्धारित प्रारूप पर दी जाय ताकि मास्टर प्लान के अंतर्गत उसे शामिल कर महायोजना बनाई जा सके।

गुरूवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने मास्टर प्लान तैयार कर रही संस्था एवं रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि कपकोट में भी निरंतर आबाधि बढ़ रही है तथा भविष्य में मानव की सुविधाएं व आवश्यकताएं भी बढ़ेगी इसलिए भविष्य को देखते हुए ठोस कार्य योजनाएं तैयार की जाय। ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत कपकोट नदी के किनारे बसा है इसलिए इसके दोनों ओर सुरक्षात्मक कार्य के साथ ही इसके सौन्दर्यकरण का भी विशेष प्रावधान मास्टर प्लान में रखा जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, सीईओ गजेंद्र सिंह सोन, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, लोनिवि के अधिशासी अभियंता एके पटेल, खंड विकास अधिकारी ख्याली राम तथा योजना सलाहकार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थि थे।

 
 




You may have missed