12 March 2025

कांग्रेस ने किया प्रदेश सरकार का पुतला दहन

कोटद्वार । गैरसैंण में भू कानून की कमियों को लेकर प्रदर्शन करती जनता को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सड़क छाप कहने और विधान सभा में पर्वतीय मूल के लोगों के अपशब्द कहने वाले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा अब तक कोई कार्रवाई न करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। इस बात से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आम जनता को साथ लेकर भाबर के निंबूचौड़ चौराहे पर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
बुधवार को कार्यकर्ता जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत और महिला नेत्री रंजना रावत के नेतृत्व में निंबूचौड़ चौराहे पर एकत्रित हुए। यहां पर उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा नेता इन दिनों अनर्गल बयानबाजी कर जनता का ध्यान भटका रहे हैं। एक ओर जहां भू कानून में कमियों को लेकर प्रदर्शन करती जनता को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सड़क छाप कहते हैं तो दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री पर्वतीय मूल के लोगों के लिए सदन में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, लेकिन अभी तक इन दोनों नेताओं के खिलाफ प्रदेश सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है । कहा कि यह प्रदेशवासियों की भावना को आहत करने वाला कार्य है, जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पुतले को आग के हवाले कर दिया ।पुतला दहन करने वालों में राजेंद्र नेगी, सुरेश नेगी, श्रीधर वेदवाल, विनोद रावत, सुरेश रावत, अंकित नेगी, अनूप जोशी और हरेंद्र सिंह सहित स्थानीय लोग शामिल रहे।

You may have missed