8 September 2024

कांग्रेस प्रत्याशी का अपनी तुलना हिमालय पुत्र एचएन बहुगुणा से करना सूरज को दीया दिखाने जैसा हैः जुगरान

गोपेश्वर (चमोली)। गढ़वाल संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में गुरूवार को प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री रविंद्र जुगरान ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल अपनी चुनावी जनसभा में अपनी तुलना हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा से कर रहे है। जबकि बहुगुणा विराट कद वाले व्यक्ति है। राष्ट्रीय ही नहीं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी ख्याति थी। ऐसे में उनसे खुद की तुलना करना सूरज को दीया दिखाने के समान है। उनका यह भी कहना है कि बहुगुणा ने तो कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा था तो क्या गणेश गोदियाल भी कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है।

गुरूवार को गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जुगरान ने कहा कि देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का जितना विकास इन दस वर्षों में हुआ है वही पहले कभी नहीं हुआ इसलिए जनता उन पर विश्वास जता रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी को जनता अपना आशीर्वाद दे रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के चुनावी पोस्टर में ऐसे आदमी को स्टार प्रचारक बताया गया है जो खुद भाजपा में जाने के लिए जुगत लगा रहे हैं ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस प्रत्याशी कितने मजबूत है। उन्होंने कहा कि जनता विकास चाहती है और देश का विकास सिर्फ भाजपा कर सकती है। इसलिए जनता इस बार फिर से तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में देश में सरकार बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी साफ छवि के नेता हैं और देश की राजनीती में उनका बड़ा कद है। उन्होने राज्यसभा सांसद कार्यकाल में उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण कार्य किए ये प्रदेश की जनता जानती है। प्रेस वार्ता में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति बदरीनाथ विधानसभा प्रभारी गजेंद्र रावत, तारेंद्र थपलियाल, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र हटवाल, शूरवीर गुसाईं, ईश्वर झिक्वान, अजय झिक्वाण आदि मौजूद थे।

You may have missed