4 February 2025

कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया ने गाडीघाट गिवंईश्रोत में किया जनसंपर्क

कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया ने अपने वार्ड गाड़ीघाट गिवंईश्रोत में घर घर जाकर प्रचार किया । इस दौरान मीडिया से रुबरू होते हुए सोनिया ने कहा कि उनके द्वारा पैदल चलकर डोर टू डोर सम्पर्क किया जा रहा है उनको भारी जनसमर्थन मिल रहा है यदि जनता ने उनको मौका दिया तो उनके द्वारा  वार्ड नम्बर चार गाड़ीघाट गिवाईश्रोत के जल भराव की स्थिति सड़कों की स्थिति और कुडा निस्तारण की समस्या आदि बिन्दुओं पर काम किया जाएगा ।