14 March 2025

कांग्रेस ने मनाई लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि

 
कोटद्वार । नगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के कार्यालय पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि गुरुवार को मनाई गई। सर्वप्रथम शास्त्री के चित्र पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया । इस मौके पर वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री गोविन्द बल्लभ पंत के मंत्रिमण्डल मे गृह व परिवहन मंत्री रहे। प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के 27 मई 1964 में देहावसान के बाद 9 जून 1964 को भारत के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण किया। शास्त्री को उनकी सादगी, देशभक्ति ओर ईमानदारी के लिए पूरा भारत उन्हे श्रद्धापूर्वक याद करता है।  इन्होंने ही जय जवान जय किसान का नारा दिया था।

You may have missed