गोपेश्वर (चमोली)। कांग्रेस ने बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बचे हुए मत पत्रों का डबल लॉक में रखने की मांग की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार और नगराध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट ने जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) को ज्ञापन सौंपते हुए मांग करते हुए कहा कि मतदान होने के बाद बचे हुए मत पत्रों का एकाउंट बनाकर मतगणना से पूर्व डबल लॉक में सुरक्षित रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा गया है कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान 24 तथा 28 जुलाई को दो चरणों में संपन्न होने के बाद 31 जुलाई को मतगणना होने जा रही है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से किसी भी चुनाव में मतदाताओं की संख्या से अधिक मतपत्र छपवाए जाते रहे है। इस चुनाव में छपे हुए मतपत्र जो पोलिंग पार्टियों को नहीं दिए गए तथा आज भी ब्लॉक के रिटर्निंग अफसरों तथा प्रभारी निर्वाचन अधिकारियों के पास मतपत्र अवशेष अथवा बचे हुए है। इसलिए अवशेष मतपत्रों को राजनैतिक दलों अथवा प्रत्याशियों की मौजूदगी में मतगणना से पूर्व डबल लॉक में सुरक्षित रखा जाना चाहिए। एकाउंड की प्रति एजेंडों अथवा प्रत्याशियों को दी जानी चाहिए। इसमें मतपत्रों का पूर्ण विवरण, छापे गए मतपत्रों की संख्या, पोलिंग पार्टियों को दिए गए मतपत्रों की संख्या और अवशेष मतपत्रों को पूरा व्योरा अंकित किया जाना चाहिए। जिस प्रिंटिंग प्रेस में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतपत्रों की छपाई की गई है। मतगणना होने तक उसकी कड़ी निगरानी की जानी चाहिए।
More Stories
श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज में इथिक्स एवं गुड क्लीनिकल एवं लैब प्रैक्टिस पर कार्यशाला
सीओ स्वप्निल मुयाल ने लिया थाना जीआरपी देहरादून का O.R, डिजिटल साक्ष्यों की महत्ता पर दिया जोर, लापरवाही पर फटकार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले विवेचकों को सराहना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, Psychotropic Medicines जब्त कर फर्म को किया सील, हरिद्वार में साढ़े तीन लाख ट्रामाडोल टैबलेट्स ज़ब्त