18 January 2026

अंकिता को सीढ़ी बनाकर सत्ता का ख्वाब बुन रही है कांग्रेस – चौहान

  • फेक वीडियो का शोर मचाकर अफवाह के झांसे मे नही आयेगी जनता

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस अंकिता हत्याकांड को सीढ़ी बनाकर सत्ता का ख्वाब बुन रही है और उसकी यह मंशा कभी पूरी नही होने वाली है, क्योंकि राज्य की जनता उसके मंसूबों पर पहले भी पानी फेर चुकी है।

अंकिता मामले मे कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए चौहान ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस की आक्रामक प्रतिक्रिया स्वाभाविक है। ऐसा कांग्रेस पूर्व मे भी कर चुकी है। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटालों मे जब सरकार ने जाँच कराई और तह तक मामले सामने आये तो कांग्रेस सरकार की सराहना करने मे भी नही चुकी। हालांकि अपने विपक्ष धर्म का स्मरण कर वह फिर विरोध मे उतर गयी।

उन्होंने कहा कि अंकिता पहाड़ और पूरे राज्य की बेटी है और कांग्रेस ऐसी प्रतिक्रिया दे रही है कि महज उसे ही उसकी चिंता रही हो। सच यह है कि विपक्ष जांच मे तब भी राजनीति कर रहा था और आज भी राजनीति कर रहा है। जांच की दिशा कहाँ जा रही है और किस तरह से उस बेटी को न्याय मिलेगा इसके बजाय कांग्रेस जांच एजेंसियों को भटका रही थी।

उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच के लिए कोर्ट ने भी सीबीआई जांच से इंकार कर एसआईटी की जांच को सही ठहराया, लेकिन कांग्रेस बिना तथ्यों के आरोप प्रत्यारोप की राजनीति मशगूल रही। इसी कारण अंकिता हत्याकांड के बाद जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया और कांग्रेस को दुष्प्रचार के लिए उसकी जगह बताई। उन्होंने कहा कि उप चुनाव और निकाय तथा पंचायतों मे कांग्रेस को दुष्प्रचार की कीमत चुकानी पडी।

चौहान ने कहा कि वक्त खुद को दोहराता प्रतीत हो रहा है। पहले जनता से मिले तिरस्कार के बाद कांग्रेस ने इस बार रणनीति बदली है। एक एआई जनरेट वीडियो को आधार बनाकर कांग्रेस कुछ नये चेहरे लाने की फिराक मे है और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के चरित्र हनन की साजिश मे शामिल हो गयी है। सरकार को बदनाम करने की उसकी साजिश को जनता बेहतर जानती है। उन्होंने कहा कि कभी कांग्रेस एआई की साजिश का खुद को शिकार बताकर विरोध की नौटंकी करती है तो कभी दूसरों के खिलाफ हो तो दुष्प्रचार मे लग जाती है। कांग्रेस के इस दोहरे चरित्र को जनता माफ नही करने वाली है।

You may have missed