देहरादून। आज नई दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी से मुलाकात की, इस अवसर पर उन्होंने प्रियंका गांधी को वायनाड लोकसभा सीट से भारी बहुमत से जीतने पर बधाई दी।
इस मुलाकात के दौरान, करन माहरा ने उत्तराखंड के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और प्रदेश में कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के अपने प्रयासों की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का हर कांग्रेस कार्यकर्ता इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर से आने वाले संदेशों को बूथ स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा धरना, प्रदर्शन और जनजागरण कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निरंतर आवाज उठाई जा रही है।
प्रियंका गांधी ने करन माहरा से कहा कि उनका और उनके परिवार का उत्तराखंड से गहरा जुड़ाव है। उन्होंने यह भी बताया कि देवभूमि की स्मृतियां आज भी उनके मन में ताजा हैं और वहां बिताए गए दिनों से उन्हें अलौकिक शांति की अनुभूति होती है। प्रियंका गांधी ने आश्वासन दिया कि वे व्यक्तिगत रूप से उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगी साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
More Stories
श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब
डीएम संदीप तिवारी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक, रेड एवं ऑरेंज एलर्ट देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर का रखरखाव जीर्णोद्धार व सरंक्षण कार्य, डीपीआर निर्माण से पहले सीबीआरआई टीम ने श्री तुंगनाथ पहुंचकर भू -तकनीकी सर्वे किया पूरा