17 November 2025

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा सरकार का पुतला दहन

कोटद्वार। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर कांग्रेसी कार्यकर्ता बलबीर सिंह रावत जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं रश्मि पटवाल जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस की अगुआई में जिला कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित हुए । जिसके बाद उन्होंने रानीखेत के भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई से अवैध हथियारो की बरामदगी होने एवं भाजपा केबनेट मंत्री गणेश जोशी को शतर्कता न्यायालय द्वारा जांच के आदेश दिए जाने को लेकर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था और सरकार के मंत्री का भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए तहसील चौक में भाजपा सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा विधायक के भाई से अवैध हथियार बरामद होने से स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है जिसमे भाजपा के लोग शामिल हैं, दूसरी ओर कैबनेट मंत्री को नोटिस मिलने से स्पष्ट हो गया है कि पूरी बीजेपी सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। प्रदर्शन में रंजना रावत, रश्मि पटवाल, शंखेश्वर प्रसाद सेमवाल, बलबीर सिंह रावत, रमेश चंद्र खंतवाल, गोपाल सिंह गुसाईं, नसीम अहमद, विनोद रावत, प्रेम सिंह पयाल, नरेंद्र नेगी, महावीर सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह गुसाईं, कृपाल सिंह नेगी, विनोद नेगी, राजीव जखमोला, विजय नेगी, चंद्रमोहन रावत, अमित राज सिंह, जावेद, अनिल चौधरी, राजा आर्य, भीमेंद्र पवांर, संजीव गौड़ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।