कोटद्वार । जिला कांग्रेस,पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, महानगर कांग्रेस कमेटी, कोटद्वार एवं जिला युवा कांग्रेस कमेटी, कोटद्वार के नेतृत्व में 1971 के भारत के युद्ध नायकों को विजय दिवस के उपलक्ष्य में कोटद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व वीर सैनिकों के घर जाकर सम्मानित किया गया, साथ ही 1971 की लड़ाई में शहीद हुए वीर सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई ।
विजय दिवस के अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि विजय दिवस वर्ष 1971 की पूर्वी पाकिस्तान में हुई लड़ाई में हमारे बहादुर सैनिकों ने अपने अदम्य साहस व बहादुरी का परिचय देते हुए 16 दिसंबर 1971 को लगभग 96 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को आत्मसमर्पण करवा कर भारतीय सेना ने इतिहास रच दिया था। जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मार्गदर्शन एवं जनरल मानेक शॉ के युद्ध कौशल और भारतीय सैनिकों की बहादुरी ने पूरे विश्व में कीर्तिमान स्थापित किया था। उन सभी बहादुर सैनिकों को हम सैल्यूट करते हैं और जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए उन शहीदों को शत-शत नमन करते हैं ।
सम्मानित किए गए वीर सैनिकों में गजे सिंह नेगी, कैप्टन ज्ञान सिंह पुंडीर, जगमोहन सिंह नेगी, पंचम सिंह गोसाई, प्रेम सिंह रावत, कुंदन सिंह रावत, कैप्टन केसर सिंह बिष्ट, सुदामा सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह पटवाल, सदानंद, गंभीर सिंह नेगी आदि रहे। इस अवसर पर कांग्रेस से पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत, सेवादल के महानगर अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, प्रकाश लखेड़ा और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
More Stories
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
डीएम सविन बंसल की मुहिम, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण, उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में मार्डन टीकाकरण कक्ष का विस्तारीकरण के साथ खुली अतिरिक्त दवाई वितरण खिड़की