कोटद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के काश्तकारों को समय पर खाद और बीज न मिलने पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि खाद और बीजों के समय पर न मिलने पर काश्तकारों की फसल प्रभावित हो रही है। इस संबंध में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उपजिलाधिकारी कोटद्वार को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि कोटद्वार भाबर और स्नेह की जनता अभी भी खेती किसानी कर अपना गुजारा करती है। किसानों को उन्नत बीज और खाद उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र में केंद्रों की व्यवस्था की गई है। लेकिन इन केंद्रो पर समय से खाद व बीज की आपूर्ति नहीं की जा रही है। इस कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में उपजिलाधिकारी से इस संबंध में सकारात्मक कार्रवाई करने की अपील की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत, प्रवीन रावत, मनीष चातुरी, हिमांशु बहुखंडी, अंकित थपलियाल और पारस नेगी आदि थे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज