कोटद्वार । जिला कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार में शुक्रवार को कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश महामंत्री अनिल गुसाईं को आगमन हुआ। गुसाईं के आगमन पर कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका बुके भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने अनिल गुसाईं का परिचय देते हुए जानकारी दी कि अनिल गुसाईं प्रदेश एवं देश में सोशल मीडिया के मजबूत स्तम्भ बनकर कांग्रेस के विचारों की प्रतिस्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और अखिल भारतीय कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल में पार्टी के कंटेंट को प्रसारित करने में भी अपनी प्रभावशाली जिम्मेदारी का निर्वहन कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। जिसका फलदायी प्रभाव नि:सन्देह आगामी लोकसभा चुनावों में सामने आएगा। स्वागत कार्यक्रम के अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के अलावा रमेश चन्द्र खंतवाल, गोपाल सिंह गुसाईं जिला उपाध्यक्ष, नरेंद्र सिंह नेगी पूर्व प्रधान, चंद्रमोहन सिंह रावत, कृपाल सिंह नेगी, प्रदीप सिंह नेगी, संदीप नेगी जिला महामंत्री, भीमेन्द्र पंवार, मनोज रावत, विनोद नेगी आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।
More Stories
सीईओ बीकेटीसी के निर्देश पर संस्कृत विद्यालय कमेड़ा के छात्र – छात्राओं ने किया श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों एवं औली का शैक्षिक भ्रमण
मालन पुल का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर करें पूरा – डीएम डॉ. आशीष चौहान
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट