22 December 2024

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की बैठक

कोटद्वार  । महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के अध्यक्ष संजय मित्तल व यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में महानगर कांग्रेस कार्यालय, गोखले मार्ग कोटद्वार में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के समर्थन में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में चौबट्टाखाल विधानसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी व एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट शामिल हुए जिन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए और कहा कि कांग्रेस के पास एक मजबूत और जमीन से जुड़े हुए प्रत्याशी हैं जो भारी मतों से विजयी होंगे। बैठक में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए और सभी ने एकजुट होकर प्रयास करने का संकल्प लेते हुए एक सुर में गढ़वाल लोकसभा से कांग्रेस की बड़ी जीत दर्ज करने का दावा किया।
बैठक में महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के अध्यक्ष संजय मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत, सेवा दल के महानगर अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृजपाल सिंह नेगी, प्रीति देवी, कविता भारती, ज्योति, लता देवी, सूबेदार गब्बर सिंह नेगी, सुदर्शन रावत, मनीष चातुरी, रजत, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, बॉबी बिष्ट, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, जनक भाटिया, चंद्र मोहन सिंह, नंदन सिंह, सुनील दत्त सेमवाल, राकेश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

You may have missed