कोटद्वार । जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालयों में खटीमा और मसूरी गोलीकांड की बरसी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से राज्य निर्माण आंदोलन में 1994 को हुए खटीमा और मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का सपना आंदोलन के शहीदों की शहादत के कारण साकार हो पाया। यह राज्य शहीद आंदोलनकारियों की धरोहर है, जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर राज्य निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन किया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है । कहा कि शहादत देने वाले आंदोलनकारियों के प्रति प्रदेशवासी सदैव कृतज्ञ रहेंगे। इस मौके पर शहीद आंदोलनकारियों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया एवं उनके चित्र पर श्रद्धांजलि स्वरुप पुष्प अर्पित किए गए। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
More Stories
देहरादून डीएम सविन बंसल को “लोकरत्न हिमालय सम्मान” से किया गया सम्मानित, असाधारण कार्यों और उत्कृष्ट कार्यशैली का मिला प्रतिफल
खूंखार रॉटविलर कुत्तों के हमले में घायल महिला का श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में इलाज जारी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पहुंचकर जाना हाल
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश