कोटद्वार । जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालयों में खटीमा और मसूरी गोलीकांड की बरसी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से राज्य निर्माण आंदोलन में 1994 को हुए खटीमा और मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का सपना आंदोलन के शहीदों की शहादत के कारण साकार हो पाया। यह राज्य शहीद आंदोलनकारियों की धरोहर है, जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर राज्य निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन किया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है । कहा कि शहादत देने वाले आंदोलनकारियों के प्रति प्रदेशवासी सदैव कृतज्ञ रहेंगे। इस मौके पर शहीद आंदोलनकारियों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया एवं उनके चित्र पर श्रद्धांजलि स्वरुप पुष्प अर्पित किए गए। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
More Stories
सड़क की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंचे विधायक लखपत सिंह बुटोला
वाण गांव की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिले ग्रामीण
कोस्ट गार्ड के अपर महानिदेशक बने आनंद प्रकाश बडोला