देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी में सामाजिक समन्वय को मज़बूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए वरिष्ठ नेता सी.पी. सिंह को अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) व अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए प्रदेश समन्वयक नियुक्त किया है।
इस नियुक्ति की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष (संगठन एवं प्रशासन) सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि सी.पी. सिंह लंबे समय से पार्टी के प्रति समर्पित हैं और उनके संगठनात्मक अनुभव, निष्ठा और सक्रिय भूमिका को देखते हुए यह अहम जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
धस्माना ने कहा कि पार्टी की मंशा है कि एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों के बीच कांग्रेस की पकड़ और संवाद को और मज़बूत किया जाए। इसी क्रम में सी.पी. सिंह को यह जिम्मा सौंपा गया है कि वे इन वर्गों को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस से जोड़ें और पार्टी की नीतियों को उन तक पहुंचाएं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने उम्मीद जताई कि सी.पी. सिंह पार्टी की गौरवशाली परंपराओं और नेतृत्व की भावना, जिसमें श्रीमती सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गाधी की सोच निहित है के अनुरूप काम करते हुए संगठन को नई ताक़त देंगे। साथ ही, उन्होंने अपेक्षा जताई कि सी.पी. सिंह अपने सभी कार्यक्रमों और अभियानों की जानकारी समय-समय पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देते रहेंगे।
More Stories
सीएम धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित
धामी सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए जारी किए सख्त दिशा-निर्देश, दुकानदार को फूड लाइसेंस प्रमुखता से प्रर्दशित करना जरूरी
भयंकर बारिश में पंचायत चुनाव करवाना जनता की जान से खिलवाड़ : धस्माना