गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, सितेल में अतिथि शिक्षक के तौर पर कार्यरत रमेश रावत का बीते दिनों आकस्मिक निधन हो गया था ऐसे में उनके परिवार के सामाने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। भाकपा माले के प्रदेश सचिव इंद्रेश मैखुरी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री उत्तराखंड को एक ज्ञापन भेजकर रमेश के परिवार को आर्थिक सहयोग देने तथा अतिथि शिक्षकों के भविष्य सुरक्षित करने की मांग उठाई है।
भाकपा माले के सचिव का कहना है कि मृतक रमेश रावत 2015 से विभिन्न राजकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के तौर पर निरंतर सेवाएं देने के बावजूद उनके दुखद देहावसान के बाद उनके लिए न किसी तरह के बीमा, मुआवजे या सामाजिक सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य के असमय काल कवलित हो जाने के बाद उनका परिवार, जिसमें बूढ़े मां-बाप, पत्नी और तीन वर्ष का पुत्र है, पूरी तरह से असहाय स्थिति में आ गए हैं। असमय काल कवलित हुए रमेश रावत के परिवार की दुर्दशा न हो, इसके लिए उन्होंने सरकार ठोस कदम उठाने की मांग की है साथ ही बिना किसी चिकित्सा सुविधा, किसी तरह के बीमा के बिना काम करने वाले अतिथि शिक्षकों के बारे में भी सरकार समुचित नीति बनाए ताकि किसी तरह के आकस्मिक संकट में उनकी और उनके परिजनों की सुरक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि सभी अर्हताओं और योग्यताओं को पूरा करके विधिवत नियुक्त किये गए अतिथि शिक्षकों को स्थायी एवं नियमित करने के बारे में सरकार को प्रभावी उपाय करना चाहिए। उन्होंने मृतक रमेश रावत के परिवार को तुरंत राहत देने के प्रभावी उपाय करने की मांग राज्य सरकार से की है।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘सशक्त बहना उत्सव’ में महिलाओं को किया प्रोत्साहित, कहा – “महिलाएँ बनें आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड की अग्रदूत”
टनकपुर को मिली 36.30 करोड़ की विकास सौगात, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया 15 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी ‘खुशियों की चाबी’
पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड एवं महाराष्ट्र के पूर्व गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से हुई समसामयिक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा