कोटद्वार : शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ रहे है, अपराधियों में पुलिस का खौफ अब पूरी तरह खत्म होता दिख रहा है। ताजा मामला कल रात का है जहा देवी रोड मथुरा वेडिंग प्वाइंट के पास दो वाहन चालकों में गाड़ी मोड़ते समय थोड़ी सी बहस हो गई। जिसके बाद ये मामला मार पिटाई में बदल गया और मामला इतना बढ़ गया की देवी रोड निवासी वाहन चालक देवेश गुसाईं ने शिवम बंसल पर बंदूक तक तान दी। मामला बढ़ने के बाद कोटद्वार थाने पहुंचा जहा रात साढ़े ग्यारह बजे तक पुलिस मामले में पूछताछ करती रही। इस मामले में देवी रोड निवासी देवेश गुसाईं पर आरोप है की उसने दूसरे वाहन चालक शिवम बंसल पर बंदूक तान दी।
इस मामले में कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया की देवेश गुसाईं की बंदूक आरोप के बाद थाने में जमा करा ली गई है। ऐसे में ये चिंता का विषय है की जो व्यक्ति छोटी से झगड़े के बंदूक तान सकता है वो चला भी सकता है जो बड़ी घटना का रूप ले सकता है। फिलहाल इस मामले में रात को ही समझौता हो गया हो भले ही ये गंभीर मामला समझौते लायक नही था। लेकिन यह कई बड़े सवाल खड़े कर गया हैं ………………………..?
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज