गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में ग्रामोत्थान परियोजना (रीप) के तत्वाधान में हरियाली स्वायत सहकारिता समूह देवर खडोरा के अन्तर्गत सुभाष नगर में समुदाय आधारित इन्टरप्राइजेज डेयरी का संचालन शुरू किया गया है। जिसका उद्घाटन प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आनन्द सिंह ने किया। रीप परियोजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में सामुदायिक आधारित उद्यम डेयरी यूनिट का संचालन किया जा रहा है। इस डेयरी में आठ ग्रामों में गठित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों की ओर से सहकारिता को दूध का विपणन किया जाएगा।
जिला परियोजना प्रबंधक ममराज सिंह चौहान ने बताया कि इस डेयरी यूनिट का उद्देश्य गुणवत्ता युक्त दूध एवं दुग्ध उत्पादों को स्थानीय जनता को उपलब्ध कराना है वहीं परियोजना के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की आर्थिकी में सुधार करना है। उन्होंने बताया कि परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण आधारित उद्यमों की स्थापना कर स्वरोजगार के अवसरों में वृद्धि करना है। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक राजबर सिंह बिष्ट, महेन्द्र सिंह कफोला, मनोज सिंह कुंवर, देवेन्द्र नेगी, विनोद कुमार, कुलदीप बर्त्वाल, क्लस्टर अध्यक्ष अंजलि देवी आदि उपस्थित रहे।

More Stories
सीएम धामी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की कुशलक्षेम पूछी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड बना उम्मीद का केंद्र, धामी सरकार की एक अनूठी पहल
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित