कोटद्वार। डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार ने विद्यालय का 35 वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया । छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समारोह में समा बांधा। शनिवार को बलभद्रपुर स्थित विद्यालय में आयोजित समारोह का आरंभ गायत्री मंत्र के साथ किया गया। तत्पश्चात डीएवी परंपरा का निर्वहन करते हुए हरिश्चंद्र शास्त्री के नेतृत्व में छात्रों ने हवन किया, जिसमें सभी आगंतुकों ने पूर्ण श्रद्धा से भाग लिया।हवन कार्यक्रम के बाद एनसीसी कैडेटों ने मार्चपास्ट व बैंड धुन के साथ प्रधानाचार्य नितिन भाटिया का स्वागत किया।
प्रधानाचार्य नितिन भाटिया व पर्यवेक्षिका सारिका रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद आगंतुक अभिभावकों के स्वागत हेतु विद्यालय की छात्राओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। छात्र छात्राओं ने विभिन्न राज्यों के एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा ।कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए कक्षा पांचवी से आठवीं के छात्र- छात्राओं के मध्य लोकगीत पर आधारित सदनवार नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शिवालिक सदन ने गुजराती, नीलगिरि सदन ने गढ़वाली, हिमालय सदन ने मराठी एवं अरावली सदन ने राजस्थानी गीतों पर सुंदर एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए । छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण पर सुंदर एवं शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुत किया। नृत्य प्रतियोगिता में नीलगिरि सदन ने प्रथम स्थान, अरावली व शिवालिक सदन ने द्वितीय प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन में प्रतिभा रावत ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप