कोटद्वार : वन निगम के लकड़ी पड़ाव कार्यालय में तैनात एक वन निगम कर्मी का शव डिग्री कॉलेज के निकट जंगल में बने हाथी के तालाब में मिला है। कोटद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि वन निगम के लकड़ी पड़ाव कार्यालय में तैनात लोअर कालाबड़ निवासी गोपाल सिंह रावत का शव डिग्री कॉलेज कोटद्वार के निकट बने हाथी के तालाब के पास मिला है। वन विभाग की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बेस अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। मृतक के परिजनों के मुताबिक गोपाल सिंह रावत कल सुबह से घर से गायब थे।
More Stories
20 साल बाद ठाकरे बंधुओं की ‘मराठी अस्मिता’ पर एकजुटता, हिंदी थोपने के फैसले के खिलाफ साझा मंच से हुंकार
बिजली बिल में प्रति यूनिट 81 पैसे की छूट, UPCL लौटाएगा 112 करोड़ रुपये
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा पर उठे सवाल