देवाल/चमोली : चमोली जिले के देवाल विकास खंड के फल्दियागांव के पास कलीगाड गधेरे में एक बाघ का शव मिला है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पूर्वी पिंडर रेंज देवाल को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव अंतिम संस्कार कर दिया है।
फल्दियागाव की प्रधान तुलसी देवी और बलवंत सिंह ने बताया है कि गुरुवार देर साम गांव की महिलाए घास के लिए जंगल गई थी गांव के पास कलीगाड में एक बाघ के मरे शव को देखा। इसकी सूचना वन विभाग को दी। शुक्रवार को सुबह वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बाघ के शव को अपने कब्जे लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए पशुपालन चिकित्सालय देवाल लाया गया। पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के बाद शव को जला दिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया है कि बाघ पांच साल का होंगा। प्रथम दृष्टा आपसी संघर्ष का लग रहा है। गले और पैरों में कटे के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्डस स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या “उद्गम” का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ
जिला कांग्रेस ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्य तिथि पर उनके दिए गए योगदान को किया याद
भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए लगाया गया कैंप