गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ धाम के माणा गांव के निकट सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़े व्यक्ति को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है। अपर उपनिरीक्षक यातायात नरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें राहगीरों से सूचना मिली कि कुछ दूरी पर सड़क किनारे एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बेहोशी की हालत में पडे व्यक्ति कि गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्होने अपने सहकर्मीयों के साथ मिलकर इंटरसेप्टर वाहन से नजदीकी गढ़वाल स्काउट के एमआई रूम अस्पताल में पहुंचाया। जहां अस्पताल में चिकित्सकों ने व्यक्ति का इलाज शुरू किया, लेकिन काफी प्रयासों के बाद व्यक्ति की जान नहीं बच सकी। कुछ देर बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की सूचना दी गई।
More Stories
श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने सोनप्रयाग गौरीकुंड भूस्खलन प्रभावित मार्ग का किया निरीक्षण
सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह : डीएम व सीडीओ सहित जनप्रतिनिधियों ने 22 अधिकारियों को किया सम्मानित
डीएम नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में पंचायती चुनाव की मतगणना को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक