देहरादून : क्रिसमस-डे, वीकेंड और स्कूलों की छुट्टियों के चलते मसूरी और देहरादून के आसपास बड़ी संख्या में पर्यटकों का जमावड़ा लगा है। लंबा वीकेंड और बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां पड़ने पर मसूरी, देहरादून और आसपास के सभी होटल, रिजॉर्ट फूल हो गए हैं।बावजूद पर्यटक लगातार पहुंच रहे हैं, जिसके चलते ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ा है। क्रिसमस-डे के अवसर पर यातायात व्यवस्था के अधिक दबाव के कारण जनपद के सभी अधिकारी यातायात व्यवस्था संभालने के लिए चौराहों पर तैनात हैं। यह तभी संभव हो पाता है, जब टीम लीडर खुद से जिम्मेदारी लेते हैं। कुछ ऐसा ही देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने भी किया है। एसएसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए खुद मोर्चा संभाला। ट्रैफिक व्यवस्था में ट्रैफिक पुलिस और CPU के अलावा थानों के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त फोर्स ड्यूटी पर लगाया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से एसएसपी पर्यटकों को जाम के झाम से बचाने के लिए पूरे प्लान के साथ काम कर रहे हैं।
More Stories
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
डीएम सविन बंसल की मुहिम, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण, उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में मार्डन टीकाकरण कक्ष का विस्तारीकरण के साथ खुली अतिरिक्त दवाई वितरण खिड़की