देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के दूरस्थ गांव घेस इंटर कालेज तीन अतिथि शिक्षकों के भरोसे संचालित किया जा रहा है। जिससे यहां अध्यनरत छात्रों का भविष्य चौपाट होते जा रहा है। अभिभावको ने प्रदेश के शिक्षामंत्री धन सिंह रावत और क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम राम टम्टा से शीध्र अध्यापकों की नियुक्ति की मांग उठाई है।
राजकीय इण्टर कालेज घेस के एसएमसी अध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी ने शिक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान में घेस इंटर कॉलेज में 108 से अधिक छात्र अध्ययनरत है। इस विद्यालय में हिमनी, बलाण, कोलगरी, पिनाऊ के बच्चे पढ़ते हैं। विद्यालय में अंग्रेजी, हिन्दी, राजनैतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र विषय के प्रवक्ताओं के पद रिक्त हैं, वहीं एलटी में सहायक अध्यापक विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान का पद लम्बे समय से रिक्त हैं। इसके अलावा स्कूल में अन्य सुविधाओं का अभाव बना है। तीन गेस्ट टीचरों के भरोसे इंटर कालेज चल रहा है। उन्होंने शिक्षा मंत्री से विद्यालय में अध्यापकों की तैनाती की मांग की है।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप