18 January 2026

उत्तराखंड में घने कोहरे और ठंड का कहर जारी, IMD ने जारी किया अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के मैदानी इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, जो आने वाले दिनों में यातायात और दैनिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।

IMD के अनुसार, 3 और 4 जनवरी को हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर जनपदों तथा नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी और देहरादून जनपदों के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने और शीत दिवस की स्थिति बने रहने का अनुमान है।

5 जनवरी से 7 जनवरी तक भी मैदानी इलाकों में घना कोहरा जारी रहने की संभावना जताई गई है, हालांकि शीत दिवस और पाले की तीव्रता में कुछ कमी आ सकती है।

यह कोहरा सुबह और रात के समय दृश्यता को बेहद कम कर देगा, जिससे सड़क मार्गों पर वाहन चलाना जोखिमभरा हो सकता है। देहरादून और पंतनगर हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी या रद्द होने की आशंका है। पर्यटक स्थलों जैसे हरिद्वार, ऋषिकेश और नैनीताल के मैदानी हिस्सों में आने वाले यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में चल रही शीतलहर के कारण यह स्थिति बनी हुई है। राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में पाला पड़ने से फसलों को नुकसान हो सकता है, किसानों को सावधानी बरतने की जरूरत है। यात्रियों और ड्राइवरों से अपील है कि कोहरे में फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करें और जरूरी यात्रा ही करें।

You may have missed