गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही है। पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन चमोली की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
चमोली जिले के सभी नौ विकास खंड मुख्यालयों पर सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य की नामांकन प्रक्रिया गतिमान है। जबकि जिला पंचायत के सदस्य की नामांकन की प्रक्रिया जिलाधिकारी कार्यालय गोपेश्वर में चल रही है।
जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रट में बने नामांकन सेंटर का स्थलीय निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री कॉउंटर, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए काउंटर, एआरओ एवं उनके साथ सम्बद्ध कार्मिक, नो-ड्यूज काउंटर, मतदाता सूची वितरण के लिए व्यवस्था, मतदान दलों की रवानगी एवं वापसी स्थल, स्ट्रांग रूम, डिस्पैच, मतगणना स्थल आदि व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने नामांकन प्रक्रिया की जानकारी दी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी आदि मौजूद रहे।
More Stories
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
डीएम सविन बंसल की मुहिम, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण, उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में मार्डन टीकाकरण कक्ष का विस्तारीकरण के साथ खुली अतिरिक्त दवाई वितरण खिड़की