कोटद्वार : डॉ. पी.द.ब.हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में विभागीय परिषद का गठन किया गया। परिषद के गठन के लिए उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए छात्र-छात्राओं को चुना। जिसमें बीजेएमसी पंचम सेमेस्टर की माही बंसल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु चुना गया। साथ-साथ ही 5th सेमेस्टर के सौरभ खत्री उपाध्यक्ष, तृतीय सेमेस्टर के कृष्णकांत को सचिव पद तथा तनुजा केषटवाल को सह सचिव पद हेतु चुना गया। कोषाध्यक्ष पद पर नितिन देवरानी को चुना गया। इस अवसर पर बीजेएमसी की समन्वयक प्रोफेसर प्रीति रानी ने छात्र-छात्राओं को अपने पद की गरिमा बनाए रखने हेतु उन्हें उत्तम कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सुश्री जनक नंदिनी, सी. डी. कंडवाल तथा बीजेएमसी के सभी छात्र-छात्र उपस्थित रहे।
More Stories
श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब
डीएम संदीप तिवारी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक, रेड एवं ऑरेंज एलर्ट देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर का रखरखाव जीर्णोद्धार व सरंक्षण कार्य, डीपीआर निर्माण से पहले सीबीआरआई टीम ने श्री तुंगनाथ पहुंचकर भू -तकनीकी सर्वे किया पूरा