कोटद्वार । राज्य स्थापना के 24वें स्थापना दिवस को स्थानीय प्रशासन ने बडे धूमधाम से मनाया । गुरुवार को उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शहीद पृथ्वी सिंह बिष्ट की धर्मपत्नी सहित आंदोलनकारी उत्तराखंड छात्र युवा समिति के केन्द्रीय सह संयोजक जसबीर राणा, राजीव गौड, रमेश भण्डारी, मुकेश कबटियाल को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए राज्य के विकास में सभी के योगदान की अपील की । पूर्व राज्य मंत्री एवं राज्य आंदोलनकारी जसबीर राणा ने आंदोलन के संस्मरण के साथ साथ आंदोलन की मूल भावना के अनुरूप राज्य के विकास की बात कही। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों के साथ साथ कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्डस स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या “उद्गम” का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ
जिला कांग्रेस ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्य तिथि पर उनके दिए गए योगदान को किया याद
भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए लगाया गया कैंप