रिखणीखाल : भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में स्थापित होगा देवभूमि उद्यमिता योजना का केंद्र। उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद गुजरात द्वारा 5 से 10 दिसंबर तक 6 दिवसीय फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत सिंह रावत राजकीय  महाविद्यालय रिखणीखाल  के वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ विपिन पंवार द्वारा प्रतिभाग किया गया। डॉ विपिन पंवार, नोडल देवभूमि उद्यमिता योजना, राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देवभूमि उद्यमिता विकास योजना उत्तराखंड सरकार की एक अति महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत युवाओं को स्वरोजगार व स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा तथा राज्य में स्टार्टअप के लिए उचित माहौल पैदा किया जाएगा। इसके लिए महाविद्यालयों में देवभूमि उद्यमिता केंद्रो की स्थापना की जाएगी । राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में जल्द ही इस योजना का प्रचार प्रसार एवं  रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज उप्रेती ने भी इस योजना के बारे में बताया कि यह योजना क्षेत्र के युवाओं के लिए अत्यंत लाभदायक होगी।

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                               
                 
                   
                   
                   
                  
More Stories
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की बधाई, अपनी लोक परम्पराओं एवं समृद्ध लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का किया आह्वान
देवभूमि रजत जयंती उत्सव में गढ़रत्न नरेंद्र सिंह के गीतों ने बांधा शमा
राज्य आंदोलनकारियों और मातृशक्ति के प्रति भावांजलि अर्पित करने का अवसर है रजत जयंती उत्सव – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी