सितारगंज : विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को सितांरगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत भरौनी और मगरसरा पहुंची, जहां लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम में मत्स्य विभाग, बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभाग उपस्थित रहे। इन विभागों द्वारा कार्यक्रम में स्टॉल्स भी लगाए गए थे, जिससे लोग जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ले कर लाभान्वित हो सकें।
संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने विकसित भारत बनाने की शपथ भी ली। इस दौरान मौजूद लोगों को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत को लेकर संबोधन सुनाया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित हेल्थ कैंप में ग्रामीणों की शुगर, टीबी सहित कई अन्य जांचें की गई। इस दौरान मुफ्त इलाज के लिए बनी आयुष्मान योजना के अंतर्गत कई लोगों के कार्ड भी बनवाए गए। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत भी कई महिलाओं ने अपना पंजीकरण करवाया।
More Stories
टैक्सी चालक को ज्यादा किराया लेना पड़ा भारी, आरटीओ पौड़ी ने यात्री की शिकायत पर की कार्रवाही
उत्तराखंड : प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का दो दिवसीय विशेष पंजीकरण अभियान, अब दूसरी संतान बेटी होने पर मिलेंगे 06 हजार रुपये, यहाँ करें आवेदन
मुख्यमंत्री आवास में हर्ष पर्व के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गयी इगास, सीएम धामी ने सिल्क्यारा सुरंग में फसे श्रमिकों के परिजनों को किया सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य की लोक संस्कृति से रूबरू हुये श्रमिकों के परिजन, सांस्कृतिक नृत्य में परिजनों ने भागीदारी कर मनायी दीवाली, जतायी खुशी