16 January 2026

पैठाणी के विश्वविख्यात राहु मंदिर में विकास कार्यों का शुभारंभ

पैठाणी (पौड़ी गढ़वाल): आस्था और विकास के समन्वय को साकार करते हुए पैठाणी स्थित विश्वविख्यात राहु मंदिर में क्षेत्रीय धार्मिक एवं पर्यटन विकास को नई दिशा देने वाले कार्यों की विधिवत शुरुआत हो गई है। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया।

प्रस्तावित कार्यों के अंतर्गत मंदिर परिसर में धर्मशाला निर्माण, पथ मार्ग का विकास तथा सौंदर्यीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। इनसे दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी और उनकी यात्रा अधिक सुगम बनेगी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार का उद्देश्य देवभूमि उत्तराखंड के प्रत्येक पौराणिक एवं धार्मिक स्थल पर बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना है, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि ऐसे विकास कार्य न केवल श्रद्धालुओं की आस्था को मजबूत करेंगे, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर भी सृजित करेंगे।

मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि धार्मिक विरासत का संरक्षण और क्षेत्र का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और इस दिशा में निरंतर कार्य किए जाते रहेंगे।

राहु मंदिर में प्रारंभ हुए ये विकास कार्य आने वाले समय में पैठाणी क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर एक सशक्त पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।