6 July 2025

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया बेडेन पॉवेल का जन्मदिवस

लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में 22 फरवरी 2025 को मनाया गया बेडेन पॉवेल का जन्मदिवस । महाविद्यालय में रॉवर्स रेंजर्स की इकाई द्वारा बेडेन पॉवेल के जन्मदिवस पर अयोजित की गई संगोष्ठी । कार्यक्रम मे रेंजर्स प्रभारी डॉ. अभिषेक कुकरेती द्वारा बताया गया कि लॉर्ड रॉबर्ट बेडेन-पॉवेल ब्रिटिश फौज में अधिकारी थे , उन्होंने अपने अनुभव का प्रयोग कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर “ स्काउट एंड गाइड ”की स्थापना की थी और बताया गया कि स्काउटिंग आंदोलन के जन्मदाता लार्ड बेडन पावेल ने फौजी स्काउट को बालोपयोगी स्वरूप प्रदान कर उनका चरित्र-निर्माण और व्यक्तित्व का विकास करने वाली संस्था बनाया ,ताकि वे एक सुयोग्य नागरिक बन सके। रेंजर्स छात्रा साक्षी और कीर्ति के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।