लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में सत्र 2025-26 में छात्र संघ के पदाधिकारियों के निर्विरोध चुने जाने के फलस्वरूप शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष पद पर छात्र सिमरन रावत बी. ए. प्रथम सेमेस्टर, उपाध्यक्ष पद पर प्रियांशु बिष्ट बी. कॉम. पंचम सेमेस्टर, सचिव पद पर नीरज बडोला बी. ए. प्रथम सेमेस्टर, सहसचिव पद पर अनुष्का बिष्ट एम. ए. तृतीय सेमेस्टर (राजनीति विज्ञान) तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर मोहम्मद अरमान निर्विरोध चुने गए। कोषाध्यक्ष पद पर किसी भी विद्यार्थी के नामांकन न होने के कारण पद रिक्त रहा।
सभी पदाधिकारियों को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) एल. आर. राजवंशी द्वारा शपथ दिलाई गई। प्राचार्य एवं प्राध्यापकगण ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामना दी। शपथ के बाद सभी पदाधिकारियों ने उनको चुनने के लिए महाविद्यालय के साथियों का आभार प्रकट किया और महाविद्यालय में अनुशासन स्थापना एवं विकास के लिए कार्य करने के अपने संकल्प को दोहराया। सभा का संचालन डॉ देवेंद्र सिंह चौहान ने किया, निर्वाचन समिति के सदस्य व महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक सभा में उपस्थित थे।


More Stories
सीएम धामी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की कुशलक्षेम पूछी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड बना उम्मीद का केंद्र, धामी सरकार की एक अनूठी पहल
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित