उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली आपदा ने कई परिवारों को बिखेर दिया है। 5 अगस्त को दोपहर में अपने बेटे से आखिरी बार बात होने के बाद से नेपाल के रहने वाले विजय और उनकी पत्नी काली देवी अपने छह बच्चों और 26 अन्य साथियों की तलाश में बेचैन हैं। उनके बेटे ने फोन पर कहा था, “पापा, हम बचेंगे नहीं, नाले में बहुत पानी आ गया है।” इसके बाद से उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया है। विजय और काली देवी भटवाड़ी हेलीपैड पर अधिकारियों से लगातार गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें हेलिकॉप्टर से धराली ले जाया जाए ताकि वे अपने लापता बच्चों की तलाश कर सकें।
More Stories
इस रक्षाबंधन पर दें “The House of Himalayas” के जैविक और हस्तशिल्प उत्पादों का उपहार, रिश्तों में घोलें प्रकृति की मिठास
उत्तराखंड: दीपक बिजल्वाण की भाजपा में एंट्री से BJP नेताओं में खबलबली
क्या BJP में शामिल होंगे दीपक बिजल्वाण, विरोध में उतरे गंगोत्री-पुरोला के वर्तमान और पूर्व विधायक, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष को लिखा सामूहिक पत्र