उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर धराली गांव के आपदा प्रभावित परिवारों को ₹5-5 लाख की आर्थिक सहायता दी जा रही है। सोमवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट ने गांव पहुंचकर 98 प्रभावित परिवारों के लिए सहायता राशि के चेकों का वितरण शुरू किया। चेक वितरण की प्रक्रिया अभी जारी है।
प्रशासन द्वारा स्थापित राहत शिविरों में अधिकारियों ने पीड़ितों के साथ भोजन कर उनका सांत्वना और भरोसा बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन इस मुश्किल घड़ी में पूरी मजबूती के साथ लोगों के साथ खड़ा है।
प्रभावितों के पुनर्वास और जीवन को सामान्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। राहत शिविरों में भोजन, आवास और चिकित्सा सुविधा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी की उच्चस्तरीय बैठक : संवेदनशील क्षेत्रों में निर्माण पर रोक, आपदा प्रबंधन को लेकर सख्त निर्देश
धराली आपदा : राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी, 43 लोग लापता, 9 सेना के जवान भी शामिल
गढ़वाली फिल्म “टिंचरी माई” का ट्रेलर और पोस्टर देहरादून में भव्य समारोह में लॉन्च